रोटोमैक के मालिक विक्रम कोठारी पर CBI का शिकंजा

लखनऊ। रोटोमैक कंपनी के मालिक और कानपुर के रहने वाले विक्रम कोठारी पर सीबीआई का शिकंजा कस चूका है। सरकारी बैंकों से 3600 करोड़ रुपए की धांधली करने के आरोप के बाद सोमवार को सीबीआई ने छापे मरी कर कोठारी को हिरासत में ले लिया है।

विक्रम कोठारी

बता दें कि विक्रम कोठारी ने सरकारी बैंकों से हजारों करोड़ रुपए लोन लेने के बाद वापस नहीं किए हैं। माल रोड पर स्थित उनका ऑफिस पिछले एक हफ्ते से बंद है। मीडिया में उनके देश छोड़कर भागने की खबरें छाई हुई थीं।

यह भी पढ़ें : दीदी के दामाद हैं शहंशाह, अब जया के अगले 5 साल का ‘भाग्य’ भी करेंगी तय

विक्रम कोठारी

पांच सरकारी बैंकों का कुल 3600 करोड़ रुपए लोन लेने के बाद वापस न करने वाले कोठारी के बारे में मीडिया पर उनके देश छोड़कर भागने की खबरें छाने रविवार को उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वह कानपुर में ही हैं।

कोठारी रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी हैं। उन्होंने इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, इंडियन ओरवसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का हजारों करोड़ रुपए का लोन नहीं चुकाया है।

यह भी पढ़ें : राजनीतिक गलियारों में आया भूचाल, कमल ने की रजनीकांत और करुणानिधि से मुलाकात  

कोठारी ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि, ‘पहली बात इसे घोटाला मत कहिए। दूसरी बात मैं देश छोड़कर नहीं गया हूं और मैं कानपुर में ही हूं। बैंक ने मेरी कंपनी को नॉन परफॉर्मर संपत्ति घोषित किया है डिफॉल्टर नहीं। बैंकों से लिए गए कर्ज का केस नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) के पास है। मैंने लोन लिया है और जल्द ही उसे वापस कर दूंगा’।

LIVE TV