मास्टरमाइंड विकास की किस्मत को लगे पंख, इस शो का बनेंगे हिस्सा

मुंबईः मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की किस्मत को चार-चांद लग गए हैं. बिग बॉस के बाद विकास को एक बड़े शो का हिस्सा बनने का मौका मिला है. इस शो की जानकारी विकास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. उन्होंने तस्वीर शेयर की है.

विकास गुप्ता

बिग बॉस 11 के सेकंड रनर-अप रहे विकास TED टॉक्स में शामिल होने मुंबई के सरदार पटेल ‘इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी’ पहुंचेंगे. वहां वह अपने करियर की सफलता से जुड़े कई राज खोलेंगे.

इंस्टा पर उन्होंने लिखा, 8 फरवरी को ‘TED टॉक्स’ में बोलने जा रहा हूं. अभी तक मैंने नहीं सोचा है कि वहां जाकर क्या बोलूंगा, लेकिन जो भी मैं कहूंगा वो ऐसा होगा जिसमें मेरा विश्वास है. उम्मीद है आपसे वहां मिलूंगा. साथ ही यह भी जानना चाहूंगा कि आप मेरे अनुभव के बारे में क्या सोचते हैं.

विकास के करियर की बात करें तो उन्होंने कम उम्र में ही सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़ेंः संजू बाबा को बम ब्लास्ट केस में मिली राहत, याचिका हुई खारिज  

करियर की शुरूआत एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बतौर विजुअल आर्टिस्ट शुरू की थी. आज प्रोड्यूसर-राइटर विकास गुप्ता द लॉस्ट ब्वॉय प्रोडक्शन  नाम से प्रोडक्‍शन हाउस चलाते हैं.

विकास एम टीवी चैनल को हेड करने वाले वह सबसे कम उम्र के शख्स हैं. हाल ही में उन्होंने लायंस गोल्ड अवॉर्डस में ‘टीवी पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड जीता है.

बिग बॉस के बाद विकास अक्सर दूसरे कंटेस्टेंट के साथ पार्टी करते हुए नजर आते हैं.

LIVE TV