अमुजु को हरा विजेंदर ने जीता लगातार 10वां मुकाबला

विजेंदर सिंह नेजयपुर। भारत के स्टार पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में घाना के अर्नेस्ट अमुजु को मात देकर डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल एंड एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब अपने पास ही रखा है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम को झटका, बाहर हुए ये दो दिग्गज

इस समय डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में छठे स्थान पर कायम विजेंदर ने राजस्थान रंबल के नाम से आयोजित हुए इस मैच में अपने विपक्षी खिलाड़ी को पूरे 10 राउंड तक चले मुकाबले में मात देते हुए लगातार 10वां मुकाबला जीता।

मुंबई टी-20 : लंका दहन की तैयारी में टीम इंडिया, रोहित की कप्तानी में रचेगी इतिहास

विजेंदर को सर्वसहमति से विजेता घोषित किया गया।

पहले राउंड को छोड़कर विजेंदर पूरे समय अमुजु पर हावी रहे। यह घाना के मुक्केबाज की पिछले 26 मुकाबलों में तीसरी हार है। इससे पहले उन्होंने 23 विपक्षियों को नॉक आउट किया है।

श्रीलंका के खिलाफ क्यों लुटाए तीन ओवर में 45 रन? कुलदीप ने दिया हैरानी भरा जवाब

यह मुक्केबाज हालांकि विजेंदर को चुनौती नहीं दे सका।

LIVE TV