सड़क पर घायल गुलदार का वीडीयो वायरल, वन विभाग अलर्ट

रिपोर्टर -मनीष उपाध्याय 

हल्द्वानी। हल्द्वानी के रानीबाग तिराहे पर जख्मी गुलदार का वीडियो वाइरल होने के बाद इसे देखकर अब वन विभाग ने इसकी तलाश शुरू कर दी है। पिछले दिनों नैनीताल जिले के रानीबाग़ स्थित भीमताल तिराहे पर शूट किया गया ये वीडियो लगातार वाइरल होता रहा।

वन विभाग अलर्ट

किसी ने इसे देहरादून, अल्मोड़ा बागेश्वर का बताया तो किसी ने हिमांचल का। ये वीडियो किसी रोबिन जैन ने  रात में हल्द्वानी से भीमताल की तरफ जाते वक्त बनाया गया था।

यह भी पढ़ें : मॉर्निंग वॉक के रस्ते आई मौत, बाइक सवार लोगों ने छलनी किया युवक का सीना

एक मिनट पच्चीस सैकेंड के इस वीडियो में भीमताल तिराहे पर तेंदुआ सड़क पार करने के लिए रुका हुआ देखा गया है। इसके बाद वाहनों की आवाजाही रुकते ही वो लंगड़ाते हुए सड़क पार जाता हुआ साफ़ दिखाई दिया। स्थानीय लोगो के मुताबिक इस जगह पर लेपर्ड का आवास है जिसकी दहशत लगातर यहाँ पर रहने वाले परिवारों में बनी हुई है, वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग ने इस जगह पर पिजरा तैनात कर दिया है।

डी.एफ.ओ.ने बताया की उन्होंने वायरल वीडियो में तेंदुए को लंगड़ाते हुए देखा जिसके बाद वहां पिंजरा लगवा दिया गया है। उन्होंने बताया की तेंदुए को इलाज की जरुरत है।  अगर वो ज्यादा समय तक शिकार नहीं कर सकेगा तो वो मनुष्य और मवेशियों के लिए खतरनाक हो जाएगा।

LIVE TV