वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के साथ इस तरह एन्जॉय कर रहीं सोनम

वीरे दी वेडिंगमुंबई : अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए सोनम कपूर और करीना कपूर खान दिल्ली पहुंच चुके हैं. शूटिंग के साथ सोनम अपनी को-एक्ट्रेस के साथ एन्जॉय कर रही हैं. सोनम ने अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

बीते दिनों निर्माता रिया कपूर ने करीना का एक वीडियो को शेयर किया था. यह वीडियो फिल्म की शूटिंग के पहले दिन का था.

सोनम से फिल्म की पूरी कास्ट के साथ कई तस्वीरों को शेयर किया है. सोनम ने करीना से लेकर स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया के साथ शेयर की हैं.

सोनम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि पहले दिन की शूटिंग इस तस्वीर के साथ. करीना के बाद सोनम ने स्वरा के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इसके बाद सोनम ने शिखा के साथ एक तस्वीर को साझा किया है. इस फिल्म के एक ऑफिशियल अकाउंट पर सोनम, करीना, स्वरा और शिखा की एक तस्वीर सामने आई है. सोनम और स्वरा फिल्म ‘राझंणा’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म केदारनाथ का फर्स्ट पोस्टर लॉन्च

करीना की प्रेग्नेंसी से पहले ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन जब करीना की प्रेग्नेंसी का पता चला तो फिल्म के निर्माता और निर्देशक ने फैसला किया कि करीना जब माँ बन जाएंगी उसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरु की जाएगी.

वीरे दी वेडिंग

#continuingthekapoortalsanialegacy #veerediwedding @shikhatalsania

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Sep 4, 2017 at 5:08am PDT

#bff #threefilmsandcounting #veerediwedding @reallyswara

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Sep 4, 2017 at 5:02am PDT

First day shooting with this one… ❤️?? #veerediwedding #kareenakapoorkhan

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on Sep 4, 2017 at 1:55am PDT

LIVE TV