घर में फर्नीचर रखने से पहले जान लें वास्तु नियम, बन जायेंगे मालामाल

घर में फर्नीचरफर्नीचर एक बेहद जरूरी हिस्सा होता है, लेकिन घर में आमतौर पर इसके उपयोग में वास्तु के निर्देशों का पालना नहीं किया जाता है। असल में, फर्नीचर का बिना सोचे-समझे इस्तेमाल करके आप वास्तु खराब कर दुर्भाग्य को आमंत्रित करते है। इसलिए आवश्यक है कि घर में फर्नीचर सेट करते समय वास्तु के नियमों का ध्यान भी रखना चाहिए।

आइए जानते है फर्नीचर से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स-

  1. घर में वुडवर्क का काम हमेशा साउथ या वेस्ट डायरेक्शन में शुरू करें और नार्थ-ईस्ट में खत्म। ऐसा करना घर के लोगों की तरक्की के लिए अच्छा माना जाता है।
  2. जरुरत से ज्यादा कॉर्नर्स वाले फर्नीचर को शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए कोशिश करें कि घर में कम से कम कॉर्नर फर्नीचर बनवाएं।
  3. ऑफिस के लिए स्टील फर्नीचर का भी प्रयोग किया जा सकता है। ऑफिस में इसके इस्तेमाल से पॉजिटिव एनर्जी और पैसों का फ्लो बना रहता है।
  4. आप फर्नीचर में राधा-कृष्ण, फूल, सूरज, शेर, चीता, मोर, घोड़ा, बैल, गाय, हाथी और मछली की आकृति बनवा सकते हैं। फर्नीचर पर हमेशा हल्की पॉलिश का इस्तेमाल करें। डार्क और डल कलर्स निगेटिविटी फैलाते है।
  5. फर्नीचर या फर्नीचर बनाने वाली लकड़ी को किसी शुभ दिन ही खरीदें। मंगलवार, शनिवार और अमावस्या के दिन फर्नीचर न खरीदें।
LIVE TV