मारुति सुजुकी के ब्रांड एंबेसडर बने वरुण धवन

मुंबई| बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन को मारुति सुजुकी अरीना चैनल का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ‘जुड़वा-2’ के अभिनेता वरुण धवन ऑटोमोबाइल कंपनी के नए मार्केटिंग अभियान-‘ए डेस्टिनेशन कॉल्ड यू, ए फीलिंग मारुति सुजुकी अरीना’ के ब्रांड अंबेसडर होंगे। कंपनी के नए शोरूम को मारुति सुजुकी अरीना नाम दिया गया है जो आधुनिक नजारा पेश करता है।

Maruti Suzuki

वरुण ने एक बयान में कहा, “मारुति सुजुकी अरीना युवाओं को साथ लेकर चलने को तैयार है। नई पीढ़ी को इस नए ठिकाने पर कार चलाने के आनंद का अनुभव होगा। मैं मारुति सुजुकी अरीना परिवार का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं।”

ये भी पढ़ें:-Review: मुंबई के उद्योगपतियों की दमदार कहानी हैं Baazaar, सैफ-राधिका की बेहतरीन एक्टिंग

Maruti Suzuki

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन व बिक्री) आर. एस. कल्सी ने कहा, “वरुण के आने से आधुनिक, मिलनसार और भरोसेमंद भारतीय युवाओं का उत्साहवर्धन होगा।”

LIVE TV