Review: मुंबई के उद्योगपतियों की दमदार कहानी हैं Baazaar, सैफ-राधिका की बेहतरीन एक्टिंग

मुंबई|अभिनेता सैफ खान, राधिका आप्टे की फिल्म ‘बाजार’ आज से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने जा रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे अभिनेता रोहन मेहरा बेहद उत्सहित है.

 Baazaar

अभिनेता रोहन मेहरा का कहना है कि उनके सह-कलाकार सैफ अली खान और राधिका आप्टे ने फिल्म के सेट पर उन्हें कभी नवागंतुक जैसे महसूस नहीं कराया.फिल्म ‘बाजार’ की गुरुवार को हुई स्पेशल स्क्रीनिंग में उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

 

इस पर रोहन ने कहा, “उनके साथ काम का अनुभव शानदार रहा। वे दोनों अच्छे कलाकार हैं. उन्होंने मुझे बिल्कुल महसूस नहीं होने दिया कि मैं नवांगतुक हूं. उन्होंने एक मेरे साथ एक पेशेवर सहयोगी की तरह व्यवहार किया.”

ये भी पढ़ें:-जानिए ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के सॉन्ग ‘सुरैया’ में डाली किसने जान

फिल्म के बारे में बात करते हुए रोहन ने कहा, “मैं चाहता हूं कि सभी सिनेमाघर जाकर ‘बाजार’ देखें. यह एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और लोग खुद को फिल्म के पात्रों से जोड़ सकेंगे। मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को पसंद करेंगे.”

 

फिल्म की कहानी मुंबई के उद्योगपति शकुन कोठारी (सैफ अली खान) से शुरू होती है जो खुद को शेयर बाजार का किंग मानता है. शकुन की बीवी मंदिरा कोठारी (चित्रांगदा सिंह) है. शकुन के साथ के व्यापारी उससे इसलिए जलते हैं क्योंकि उसके काम करने का तरीका सबसे अलग है.

 Baazaar

इसी बीच इलाहाबाद शहर से ट्रेडिंग करने वाले रिजवान अहमद (रोहन मेहरा ) की एंट्री मुंबई में होती है. उसका एक ही सपना होता है, शकुन कोठारी से एक बार मिलना. इस दौरान रिजवान की मुलाकात प्रिया (राधिका आप्टे) से होती है, जो कि एक ट्रेडिंग कंपनी में काम करती है.

रिजवान का शकुन से मिलना और मिलने से पहले और उसके बाद में तरह-तरह की घटनाओं का घटना भी एक दिलचस्प वाकये है. अंत में कहानी अलग मुकाम पर पहुंच जाती है, जिसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.

 

फिल्म का बजट लगभग 40 करोड़ है और इसे 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज किया जाएगा. सैफ अली खान के फैंस तो इसे जरूर देखेंगे और वर्ड ऑफ माउथ इस फिल्म को अच्छी ओपनिंग दिला पाने में जरूर कामयाब रहेगा.

LIVE TV