Varanasi पहुंचे PM Modi, काशी के कोतवाल का लिया आशीर्वाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं। जहां वो 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी का विशेष विमान वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुबह 10:15 बजे पहुंचा। पीएम की अगवानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर पहुंचकर पूजा-आरती की। काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है।
241 साल बाद दुनिया के सामने आया काशी विश्वनाथ का नया स्वरूप
गंगा तट से मंदिर के गर्भगृह तक बने काशी विश्वनाथ धाम का यह नया स्वरूप 241 साल बाद दुनिया के सामने आ रहा है। इतिहासकारों के अनुसार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पर वर्ष 1194 से लेकर 1669 तक कई बार हमले हुए। 1777 से 1780 के बीच मराठा साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। ढाई दशक बाद पीएम मोदी ने आठ मार्च 2019 को मंदिर के इस भव्य दरबार का शिलान्यास किया था।
मोदी के कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर मे करीब दोपहर 12 बजे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा करेंगे। वे करीब करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे। करीब शाम 6 बजे प्रधानमंत्री मोदी गंगा आरती में शामिल होंगे।