Valentine’s Day::गिफ्ट के बजाय लड़कों को भाती हैं ये चीजें

प्यार के परवानों का खास दिन वैलेंटाइंस डे आ गया है. पार्टनर के सामने प्यार का इजहार करने के लिए वैलेंटाइंस डे से बेहतर वक्त हो ही नहीं सकता है. आप अगर हमेशा अपने प्यार को पहले की तरह बनाए रखना चाहती हैं तो आपको बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखना चाहिए.

Valentine's Day
1. अपने पार्टनर के घर आने पर एक प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ मिलें. भौंहें सिकोड़कर गुस्सा और चिड़चिड़ाहट जाहिर ना करने लगें. आते ही हिसाब-किताब ना करने बैठ जाएं. ये छोटी सी बात आपके रिश्ते को बहुत प्रभावित करती है.
ऐसा नहीं है कि पुरुषों को तोहफे पसंद नहीं आते हैं. उनके लिए कभी बेल्ट, शर्ट या घड़ी या फिर उनकी मनपसंद चीज खरीदकर दें. जब भी वह आपकी खरीदी हुई चीज पहनेंगे तो उन्हें आपका ख्याल आएगा. पुरुषों को अच्छा लगता है कि उनकी पार्टनर उनके लुक का भी ख्याल रखती हैं.
हर पुरुष अपने बच्चों के सामने खुद को साबित करना चाहते हैं. अपने पार्टनर के सामने बच्चों से उनकी तारीफ करें. बच्चों को बताएं कि उनके पापा कितने अच्छे हैं और उनमें क्या-क्या खूबियां हैं. वह इससे ज्यादा सिक्योर महसूस करेंगे.

संत की मौत के कारण मनाया जाता है Valentine Day, कहानी समझने से प्यार होगा अमर
कभी-कभी तैयार होते वक्त उनकी मदद करें. टाई, वॉलेट जगह पर रख दें. उन्हें जताएं कि आपका प्यार सिर्फ सेक्स तक ही सीमित नहीं है.
पुरुष भी अपनी शारीरिक बनावट को लेकर सजग रहते हैं. अगर आप उनकी तारीफ करेंगी तो उनके भीतर आत्मविश्वास मजबूत होगा और बेडरूम में भी यह आत्मविश्वास नजर आएगा.
कभी-कभी अचानक से फोन पर मैसेज करें- जैसे कि मैं तुम पर बहुत गर्व महसूस करती हूं, शायद तुमसे अच्छा पार्टनर मुझे नहीं मिलता या कुछ और… पुरुष जिससे प्यार करते हैं, उनसे ये बातें सुनना पसंद करते हैं.
उनके करियर को लेकर भी अपनी उत्सुकता दिखाएं और बात करें.
डेट के लिए पूरी तरह से पुरुषों पर निर्भर ना रहें. आप भी कभी-कभी डेट का प्लान बनाएं और बाहर जाएं. कभी-कभी उन्हें प्यार से दुलारें भी.
कभी-कभी उनका पसंदीदा खाना बनाएं. साथ बैठकर एक साथ खाएं. एक साथ खाना खाने से आपका प्यार बढ़ेगा.

जल्द महंगी हो जायेगी घरेलू गैस, जानें क्यों हो रहा है ऐसा…
उनकी जिंदगी को व्यस्थित करें. इस काम में अधिकतर महिलाएं माहिर होती हैं. आपके बिना वह यह कहने पर मजबूर हो जाएं- “मैं तुम्हारे बिना क्या करूंगा”.
जब अकेले कहीं बाहर जाएं तो बहुत ज्यादा तैयार होकर ना निकलें. जब आप अपने पार्टनर के साथ किसी डेट पर जाएं तो उनके लिए खास लुक अपनाएं. उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आपके लिए वह सबसे खास हैं.
भले ही आप अपने सारे काम खुद कर सकती हों लेकिन कभी-कभी प्यार से उनकी मदद जरूर मांगें. पुरुषों को यह अच्छा लगता है कि उनकी जरूरत आपको है.
पार्टनर के दोस्तों के साथ भी दोस्ती बढ़ाइए. उनके साथ झगड़ा मत करिए. आप ये जताइए कि आपको उनके दोस्तों की अहमियत पता है और आप उनके दोस्तों से प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं रखती हैं क्योंकि आप जानती हैं कि आप उनकी लाइफ में दोस्तों से ऊपर हैं.

पाकिस्तान को एयरक्राफ्ट कैरियर ‘लाउनिंग’ बेचने की खबर को चीन ने किया खारिज
उन्हें बताइए कि आप उन पर और उनकी क्षमता पर कितना विश्वास करती हैं. मुश्किल वक्त में उन्हें कोसने ना लगें बल्कि उनकी प्रॉब्लम सॉल्व करने की कोशिश करें. हो सकता है आप उन्हें सलाह देने की स्थिति में ना हों लेकिन आप अगर उनके भीतर विश्वास जगाएगी तो उन्हें अच्छा लगेगा.
संबंध बनाते वक्त पैसिव ना रहें. कई बार खुद पहल करें और बिस्तर पर उनकी पसंद-नापसंद को भी समझने की कोशिश करें.
यह संभव नहीं है कि आपका पार्टनर आपकी सारी जरूरतों पर खरा उतरता हो. आपकी शिकायतें कई बार जायज हो सकती हैं लेकिन फिर भी झगड़ने, चिल्लाने और चुप्पी साध लेने से समस्या नहीं सुलझेगी बल्कि हो सकता है कि वह आपको नजरअंदाज करने की कोशिश करने लगें.

LIVE TV