वास्तु के तरीकों से घर के पलूशन को कैसे करें दूर

हर साल शहरों में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को कम करने की शुरुआत आपको अपने घर से ही करनी होगी। हम अपने घर को आसान से तरीकें से पलूशन फ्री रख सकते हैं। आइये उन तरीकों के बारे में जानते हैं।

pollution

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा घर की नेगेटिव एनर्जी को खत्म करता है और घर में पलूशन फ्री वातावरण बनाएं रखता है। साथ ही सांस से जुड़ी प्रॉब्लम्स से भी आपको बचा के रखता है। यहीं नहीं हेल्थ के लिहाज से भी यह पौधा काफी फायदेमंद माना जाता है।

फिनाइल और नमक के पानी से घर में पोछा लगाएं

घर में पीछा लगाने से पहले पानी में 1 या 2 चम्मच नमक मिला लें। ऐसा करने के घर के अंदर का पलूशन दूर होगा। घर में चाहे जैसै भी फर्श हो नमक के पानी से पोछा लगाना घर के लिए ठीक होता है। फर्श भी क्लीन रहेगा।

यह भी पढ़ें: आज है सावन का पहला सोमवार, इस तरह करें भोले-पार्वती की पूजा, मिलेगा मनमुताबिक जीवनसाथी

बेकार इलेक्ट्रॉनिक

ऐसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, जो काम न करते हों, उन्हें घर से बाहर कर दें। दरअसल, खराब पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स घर के अंदर सबसे ज्यादा नेगेटिव एनर्जी देते हैं। एक बात ध्यान रखें कि अगर घर क्लीन रहेगा, तो पॉजिटिव एनर्जी भी घर में जरूर बनी रहेगी।

एयर प्यूरीफाइंग प्लांट्स

कोई भी प्राकृतिक चीज हमें सुरक्षा देती है। इसलिए अगर आप घर में प्लांट्स लगा लें, तो घर का पलूशन 90 फीसदी वैसे ही कम हो जाएगा। इसमें मनी प्लांट, स्नैक प्लांट, एलोवेरा, चाइनीज एवरग्रीन और लिली जैसे पौधे बेहद काम आते हैं। ये आपके घर को खूबसूरत लुक तो देंगे ही, पलूशन से भी बचाएंगे।

यह भी पढ़ें:राशिफल: इन राशि के जातकों के बन रहे धन प्राप्ति के योग, बस करें ये उपाय

किचन में हो ब्राइट कलर्ड फ्लॉवर्स 

घर में किचन ही एक ऐसा जगह है जो घर में एनर्जी फैलाके रखता है। इसलिए घर के किचन को हमेशा साफ रखना चाहिए। कहते हैं किचन में ही मां लक्ष्मी का वास होता है इसलिए किचन में ब्राइट कलर्ड फ्लॉवर्स वाली तरवारे टांगे।

 

 

LIVE TV