
मुंबई। फिल्म ‘शमशेरा’ में अभिनेत्री वाणी कपूर अभिनेता रणबीर कपूर की नायिका के रूप में नजर आएंगी। निर्देशक करण मल्होत्रा ने इसकी पुष्टि की।
करण ने जारी बयान में कहा, “फिल्म में वाणी रणबीर की नायिका की भूमिका में हैं और उनके किरदार के सफर में महत्वपूर्ण सहयोगी हैं। उनके किरदार का ग्राफ फिल्म की पृष्ठभूमि से जुड़ा हुआ है।”
उन्होंने कहा कि इस किरदार के लिए वाणी बिल्कुल उपयुक्त हैं। वह एक अच्छी अदाकारा, डांसर और खूबसूरत हैं। हम दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पर्दे पर कुछ नया व शानदार लाना चाहते थे और वाणी इसके लिए बिल्कुल फिट हैं।
यह भी पढ़ें:भाई की फिल्म में मसल वाले मजनूं बने अर्जुन, बता रहे चुम्मे की ताकत
फिल्म में हैरतअंगेज एक्शन दृश्य होंगे। रणबीर कपूर इसमें बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे।
फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग साल 2018 के अंत में शुरू होगी और 2019 के मध्य तक शूटिंग पूरी हो जाएगी।
New Beginnings 🙏#KaranMalhotra #RanbirKapoor @duttsanjay @Shanoozeing @ShamsheraMovie pic.twitter.com/LnQTn5lGV3
— vaani kapoor (@Vaaniofficial) May 14, 2018