उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरा मैक्स वाहन, घटना में दो की मौत नौ घायल
चमोली जिले में केदारनाथ यात्रा के लिए खच्चर लेकर जा रहे युवकों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि, चमोली जिले के दशोली विकास खंड के ईराणी गांव के युवक चारधाम यात्रा में यात्रियों की सेवा के लिए अपने खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए रवाना हो रहे थे कि अचानक गाडी गांव के पास अनियंत्रित हो गई और दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे वाहन में सवार 11 लोगों में से दो की मौत और नौ लोग घायल गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चल कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जानने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे और संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिवन शाह जिला अस्पताल पहुंचें।
आपको बता दे कि, मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने खाई में जाकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और जिला अस्पताल गोपेश्वर में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं, सूचना पाकर चमोली थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को पाणा और ईराणी गांव के कुछ लोग घोड़े खच्चरों के साथ केदारनाथ के लिए निकले. स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों रेस्क्यू किया गया । इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौक पर ही मौत हो गई। मृतकों में संजय नेगी उम्र 24 साल और टिकेंद्र राम उम्र 23 हैं ।