ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, यात्रियों की एक गाड़ी गहरी खाई में गिरी, हादसे में 6 लोगों की मौत

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर एक बड़ा हादसा हो गया जहां यात्रियों की एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी और हादसे में छह लोगों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों की एक गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलने पर 108 और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, बताया जा रहा है कि 6 लोगों में से 5 पर्यटक पश्चिम बंगाल के थे, जिसमें एक महिला, ड्राइवर समेत अन्य यात्री शामिल थे। वहीं तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि, वाहन में छह लोग सवार थे इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं, सभी पर्यटक पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं।

LIVE TV