मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को बड़ा झटका, एमडी ने दिया इस्तीफा

 प्रोजेक्टदेहरादून। उत्तराखंड में पिछले 7 महीने से चल रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को एक जोर का झटका लगा है। मेट्रो रेल के इस प्रोजेक्ट पर पिछले 7 महीने से काम कर रहे दून मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी जितेंद्र त्यागी ने इस्तीफा दे दिया है। कार्पोरेशन के चेयरमैन और सीएस को उन्होंने एक महीने के नोटिस के साथ इस्तीफा भेजा है।

पिछले कई दिनों से एमडी के इस्तीफे की चर्चाएं थीं। बताया जा रहा है कि एमडी को कानपुर मेट्रो रेल समेत कई प्रोजेक्ट के ऑफर हैं। हालांकि उन्होंने साफ किया है कि फिलहाल वह कहीं नहीं ज्वाइन कर रहे हैं।
एक महीने का नोटिस है, इसलिए इस दौरान पूरा काम करेंगे। इन स्थितियों के बीच, सरकार ने साफ किया है कि एमडी का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। सरकार ने ये भी कहा है कि किसी भी वजह से मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- कुछ इस अंदाज में सीधे-सादे अक्षय ने याद दिलाई अपनी उम्र, किया पोस्‍टर लॉन्‍च

यह भी पढ़ें- राम रहीम केस : दंगाइयों में 5 करोड़ रुपए की राशि बंटवाने वाला चमकौर सिंह गिरफ्तार

LIVE TV