मुख्यमंत्री बीमा योजना अब भी जारी है : सीएम रावत

स्वास्थ्य बीमा योजनादेहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद नहीं किया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अनुबंधित कंपनी पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

सीएम रावत रविवार को कुछ समाचार माध्यमों में इस योजना के बंद होने के बारे में छपी खबरों के संबंध में बयान दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना को बंद नहीं किया है। जिस कंपनी के साथ अनुबंध किया गया था, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि अगर इसमें कोई अधिकारी शामिल होगा तो पक्के तौर पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

योजना के बंद होने से मरीजों को हो रही परेशानी के संबंध में रावत ने कहा कि इसके तहत आने वाले मरीजों के इलाज में आने वाले खर्च को राज्य सरकार देगी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े मरीजों का इलाज किया जाए। उसमें आने वाला खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा।

रावत ने कहा कि सरकार इस योजना को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील और गंभीर है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

LIVE TV