उत्तराखंड ACS ने यूपी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, UP ADG ने बताया गैर जिम्मेदाराना बयान

मुरादाबाद के इनामी खनन माफिया की तलाश में उत्तराखंड में दबिश दने पहुंची यूपी पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच झड़प में गोली लगने से हुई महिला की मौत के बाद दोनों राज्यों की पुलिस में टकराव की स्थिति बनती दिख रही है। इस झड़प में उत्तरा प्रदेश पुलिस के 5 जवानों को भी गंभीर चोटें आई थी। अब इस मामले पर उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव गृह के बयान पर यूपी में सियासत गरमा गई है। उत्तराखंड एसीएस गृह के बयान को यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार गैर जिम्मेदाराना बताया है।

उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव (ACS) राधा रतूड़ी ने प्रेस-कान्फ्रेंस के दौरान यूपी पलिस को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि यूपी पुलिस दोषियों की बजाय निर्दोष लोगों को पकड़ती है। निर्दोष लोगों को पकड़कर क्राइम केसों को सॉल्व करने का चलन बहुत ही गलत है। राधा रतूड़ी का कहना था कि यूपी पुलिस कई बार निर्दोष व्यक्ति को पकड़कर कहती है कि हमने क्राइम केस सॉल्व कर दिया, जो सरासर गलत है।

उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार कहा कि ऐसे गैर जिम्मेदाराना तथ्यहीन बयान से लोक सेवक को बचना चाहिए। कुमार ने कहा कि यूपी पुलिस ने उत्तराखंड की अपर मुख्य सचिव, गृह का बयान देखा व सुना है। उन्होंने कहा कि बयान खेदजनक और तथ्यों पर आधारित नहीं है। बिना तथ्यों की जानकारी किए ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देने से किसी भी लोक सेवक को बचना चाहिए। विशेषकर जब देश के सबसे बड़े व संवेदनशील राज्य से जुड़ा मुद्दा हो।

मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की ससंपत्तियां होगी कुर्क, अदालत ने दिए आदेश

उत्तराखंड एसीएस गृह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यूपी पुलिस आमतौर पर निर्दोष लोगों को पकड़ लेती है और फिर वे दावा करते हैं कि उन्होंने केस सॉल्व कर लिया है. ये गलत है. यदि आप एक निर्दोष व्यक्ति को सजा देते हैं तो इसके कारण 99 अन्य अपराधियों का जन्म होता है. सही कदम उठाए जाने जरूरी हैं और जिन्होंने वाकई अपराध किया है, उन्हें ही सजा होनी चाहिए। इसी मामले पर अब उत्तरा प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मेरठ में बड़ा हादसा, बीच मझधार में टूटी नाव , 11 को बचाया गया, 6 लापता

LIVE TV