Uttarakhand: राज्य में तीन और कोरोना मरीज मिले, कुल 75 हुए महामारी केस

उत्तराखंड। देशभर में कोरोना की मार बढ़ती जा रही है. इस वक्त देश में 78,000 से ज्यादा लोग महामारी की चपेट में आ चुके है. बात करें उत्तराखंड की तो आज राज्य में तीन और कोरोना के मरीज मिले हैं. इनको मिलाकर अब कुल  कुल मरीजों की संख्या 75 हो गई है, इनमें से 50 मरीज ठीक हो चुके हैं.

 

बता दें कि बुधवार को भी राज्य में तीन संक्रमित मिले थे जो दूसरे राज्य से उत्तराखंड आए थे। आज मिले संक्रमित भी अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए हैं। दून अस्पताल के डिप्टी एमएस और कोरोना स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ. एनएस खत्री ने आज तीन और मरीजों की मिलने की पुष्टि की है।

डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि तीन और मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज मिले मरीजों में एक महिला मसूरी की, एक संक्रमित रायपुर और एक डालनवाला का है। ये सभी प्रवासी हैं और बाहर से आए हैं।

Uttarakhand: बैंगलुरु स्पेशल ट्रेन से हुई 1070 श्रमिकों की घरवापसी, कर्मचारियों ने ताली बजाकर स्वागत किया

तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने गुरुवार को तीन नए संक्रमित मामले आने की पुष्टि की है।

डॉ. एनएस खत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमित मसूरी निवासी महिला और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों, सुंदर वाला रायपुर निवासी कोरोना संक्रमित मरीज और उसके परिवार के दो सदस्य व नदी रिस्पना सीमेंट रोड थाना डालनवाला क्षेत्र के कोरोना संक्रमित मरीज और उसके परिवार के तीन सदस्यों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा 24 दिन से दून अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीज की दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने पर उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है।

हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती संक्रमित युवक ठीक हो गया है। युवक की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई हैं। आज युवक को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इसके बाद जिले में केवल दो कोरोना मरीज रह जाएंगे। जिसमें से एक मेला अस्पताल में भर्ती है और दूसरा एम्स ऋषिकेश में भर्ती है।
महिला का आशारोड़ी चेक पोस्ट पर लिया था सैंपल
बुधवार को मिले तीन संक्रमितों में एक देहरादून, एक अल्मोड़ा और एक नैनीताल जिले का था।

मसूरी में 36 साल की महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। उक्त महिला 13 मई को दिल्ली से मसूरी आई थी।

देहरादून आते हुए महिला का आशारोड़ी चेक पोस्ट पर सैंपल लिया था। जो पॉजिटिव आया है।

महिला के साथ दो बच्चे भी दिल्ली से देहरादून आए हैं। महिला के पॉजिटिव आने के बाद पुलिस द्वारा मसूरी के लंढौर क्षेत्र को सील किया जा रहा है।

प्रशासन के द्वारा महिला के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

 

LIVE TV