Uttarakhand: मन्दाकिनी नदी में समाई कार, पानी का बहाव तेज़, हुई मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में अगस्त्यमुनि स्थित गंगानगर पुल से एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में गिर गई। बताया गया कि कार में चालक के अलावा और कोई दूसरी सवारी नहीं थी।

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि स्थित गंगानगर पुल से एक वाहन मंदाकिनी नदी में जा गिरा।

गुरुवार की सुबह 7.30 बजे गंगानगर के पास बसुकेदार पुल के समीप किशोरी लाल निवासी गंगताल अपनी अल्टो कार को बैक करते समय अचानक अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में जा गिरा। बरसात के कारण इन दिनों नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है, पानी का बहाव भी काफी तेज था। अल्टो कार सहित किशोरी लाल नदी में बहकर लगभग 50 मीटर आगे चले गए, मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उन्हें बचाने की कोशिश की गई।

पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन जल स्तर बढ़ने के कारण राहत बचाव का कार्य में काफी देर लग गई। जिस कारण चालक किशोरी लाल की मौत हो गई। शव को वाहन से निकाल दिया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक सेवानिवृत्त शिक्षक था।

LIVE TV