Uttarakhand: डिजिटल लॉकर की व्यवस्था करें शुरु -उच्चशिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत

उत्तराखंड। लॉकडाउन होने के बाद से सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए है. बच्चों की पढ़ाई न रुके इसके लिए ऑनलाइन स्टडी का सहारा लिया गया. लेकिन काफी समय हो जाने के बाद अब राज्य सरकार शायद हर हालात के लिए खुद को तैयार करना चाह रही है. उच्चशिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालयों के कुलपति व कुलसचिवों से बात की.उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षाओं के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों माध्यमों से तैयारी करें. उन्होंने अनिवार्य रूप से डिजिटल लॉकर व्यवस्था लागू करने के भी निर्देश दिए.

 

दून विश्वविद्यालय परिसर स्थित एडुसेट केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रावत ने कुलपति-कुलसचिवों से छात्रों के कोर्स, परीक्षाओं का आयोजन, प्रैक्टिकल, नए प्रवेश और कर्मचारियों के वेतन भुगतान सहित कई बिन्दुओं पर बात की।

आपके पास है आखिरी मौका: मोदी सरकार बेच रही है बेहद सस्ते में सोना…

रावत ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों को डिजिटल लॉकर व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय डिजिटल लॉकर पर मार्कशीट और डिग्री अपलोड कर देंगे। जिसके बाद छात्र घर बैठे ही अपने दस्तावेज डाउनलोड कर सकेंगे।

 

साथ ही इससे नियुक्ति के समय सरकारी विभागों को अभ्यर्थी के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन करने में भी सुविधा होगी। वहीं, रावत ने बताया कि सभी विश्वविद्यालयों ने अपने समस्त कर्मचारियों को वेतन दे दिया है।

 

ऑनलाइन स्टडी में 70 फीसदी उपस्थिति

डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि विश्वविद्यालयों के द्वारा संचालित ऑनलाइन स्टडी में लगभग 70 फीसदी छात्रों की उपस्थिति रही है। उनका 80 फीसदी कोर्स पूरा हो चुका है। बताया कि सभी विश्वविद्यालयों द्वारा जुलाई में परीक्षा कराने का सुझाव दिया गया है।

वित्त मंत्री का ऐलान, किसान जहां चाहें वहां बेच सकेंगे उत्पाद…

रावत ने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए केंद्र सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसके बाद ही परीक्षा आयोजन पर ठोस निर्णय लिया जाएगा। वहीं, बैठक में नए शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश पर भी सहमति बनी। इसके साथ ही नवीन शैक्षिक सत्र सितंबर, जबकि पुराने छात्रों का अगस्त से सत्र शुरू हो जाएगा।

 

वीडियो कॉन्फ्रेंस में ये रहे मौजूद

वीडियो कॉन्फ्रेंस में उच्च शिक्षा सलाहकार प्रो.एमएसएम रावत व केडी पुरोहित, कुलपति ओपन यूनिवर्सिटी प्रो.ओपीएस नेगी, कुलपति श्रीदेव सुमन विवि डॉ.पीपी ध्यानी, कुलपति कुमाऊं विवि प्रो.एनके जोशी, कुलपति उतराखंड आवासीय विवि डॉ.तेज प्रताप, कुलपति दून विवि डॉ.एके कर्नाटक, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक कुमकुम रौतेला, उपनिदेशक एएस उनियाल, नोडल रूसा डॉ.अर्चना नौटियाल, प्रभारी एडुसेट विनोद कुमार, विधि अधिकारी डीसी गोस्वामी, डॉ.दीपक पांडे सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलसचिव मौजूद रहे।

 

LIVE TV