Uttarakhand: खंड विकास अधिकारी की बिगड़ी हालत, राज्य सरकार के हेलीकाप्टर से पहुंचाया अस्पताल

लॉकडाउन की इस स्थिति में कोरोना वॉरियर्स अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी से निभा रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना वे दूसरों की जान बचा रहे हैं. सरकार और प्रशासन ने भी दिन-रात एक कर दिया देश के हालातों को सुधारने के लिए. फिर चाहे खुद की ही तबीयत खराब क्यों न हों. इस बात का उदाहरण उत्तराखंड से आया है. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बीरोंखाल में तैनात खंड विकास अधिकारी की अचानक तबीयत खराब हो गई। हालत को बिगड़ता देख प्रशासन ने उन्हें एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया.

 

बीरोंखाल मे खंड विकास अधिकारी आशाराम पंत पिछले कई सालों से रीढ़ की हड्डी की बीमारी से ग्रसित थे। इसके बाद भी वे पूरे विकासखंड का कार्यभार संभाले हुए थे। कोरोना काल में भी उन्होंने छुट्टी नहीं ली, लेकिन बुधवार देर शाम को अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। वे चल भी नहीं पा रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना जिलाधिकारी पौड़ी को दी।

Uttarakhand: बदरीनाथ धाम के कपाट न खुलने पर पूजा अर्चना कर पुरोहितों ने मांगी माफ़ी…

उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए जिलाधिकारी धीरज ने उत्तराखंड सरकार के हेलीकाप्टर से उन्हें जौली ग्रांट अस्पताल पंहुचाया। वहीं स्थानीय निवासियों व सरकारी कर्मियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।

 

LIVE TV