Uttarakhand: रुड़की के नगला इमरती गांव की महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, पूरा गांव किया पाबंद…

उत्तराखंड । कोरोना वायरस आजकल कहां से निकल आए इस बात का कोई अंदाजा नहीं. ऐसे में केस भी आए दिन लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स में रुड़की के नगला इमरती गांव की महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर गांव हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया है. मंगलवार देर रात जिलाधिकारी ने आदेश जारी किए जिसमें गांव को पाबंद करने के आदेश भी था.

uttarakhand'

गांव को पाबंद करने के लिए बृहस्पतिवार की सुबह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फोर्स के साथ गांव पहुंचे। गांव के सभी संपर्क मार्गों को बैरिकेडिंग लगाकर पाबंद किया है। गांव के सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है। गांव में मेडिकल टीम पहुंची है। टीम घर घर जाकर ग्रामीणों की स्क्रीनिंग करेगी। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि पूरे गांव को पाबंद किया गया है। गांव में आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे। ग्रामीणों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई है। साथ ही अगर कोई नियम का पालन नहीं करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम योगी ने सभी मजदूरों से की सब्र रखने की अपील, लॉकडाउन को बनाए सफल….

परिवार समेत 28 लोगों को सिविल अस्पताल में स्क्रीनिंग कराई

 

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला के परिवार समेत 28 लोगों को सिविल अस्पताल में लाकर स्क्रीनिंग कराई है। इसके बाद परिवार के आठ लोगों को रुड़की के एक संस्थागत सेंटर में और बाकी 20 को कलियर गेस्ट हाउस में क्वारंटीन कर दिया गया है।

 

ऋषिकेश एम्स में नैनीताल निवासी एक बुजुर्ग महिला का कैंसर का उपचार चल रहा था। बुजुर्ग महिला की बेटी की रुड़की के नगला इमरती गांव में शादी हो रखी है। बुजुर्ग महिला के साथ उसकी बेटी अस्पताल में ही तीमारदारी कर रही है।

 

पांच अप्रैल को महिला ऋषिकेश एम्स में अपनी मां के पास गई थी। इसके बाद वह 17 अप्रैल को गांव वापस आ गई थी। महिला गांव से 19 अप्रैल को फिर ऋषिकेश एम्स में चली गई थी। तभी से महिला अपनी मां की तीमारदारी में ऋषिकेश एम्स में ही रह रही है। ऋषिकेश एम्स में महिला की रिपोर्ट सोमवार की रात कोरोना पॉजिटिव आई है।

 

LIVE TV