रेलवे ने समर वेकेशन में शुरू किया स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यात्रियों से की ये अपील जानें क्या है पूरा मामला

भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में अपने नाम कई कीर्तिमान दर्ज किए हैं । इसी कड़ी में एनसीआर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 में बेटिकट यात्रा करने वाले लोगों से 98 करोड़ रुपए की वसूली की है। वर्ष 2021-22 में 15 लाख 80 हजार से अधिक लोगों को एनसीआर रेलवे ने चेकिंग अभियान के तहत बेटिकट पकड़ा है ,जिनसे 98 करोड़ की वसूली की गई है। इसके साथ ही एनसीआर रेलवे ने 20 मई के बाद होने वाले समर वेकेशन को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एनसीआर रेलवे की तरफ से कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है । भारतीय रेलवे ने वित्तीय वर्ष में अपने नाम कई कीर्तिमान दर्ज किए हैं ।

इसी कड़ी में एनसीआर रेलवे ने वित्तीय वर्ष 2021- 22 में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से 98 करोड़ रुपए की वसूली की है। बताया जा रहा है, कि,साल 2021 और 2022 में 15 लाख 80 हजार से अधिक लोगों को एनसीआर रेलवे ने चेकिंग अभियान के तहत बिना टिकट पकड़ा है जिनसे 98 करोड़ की वसूली की गई है इसके साथ ही एनसीआर रेलवे ने 20 मई के बाद होने वाले समर वेकेशन को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली हैं और एनसीआर रेलवे की तरफ से कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है।

वही बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों को जेल भी भेजा जायेगा है साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी गई है। आपको बता दे कोरोना प्रभावित 2020-21 की तुलना में यात्रियों के सफर में 252% उल्लेखनीय वृद्धि है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष 1.69 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की थी। जबकि इस वर्ष करीब 6 करोड़ लोगों ने सफर किया है। 2021-22 में यात्री यातायात से कुल अनुमानित आय 1812 करोड़ रुपैया प्राप्त हुई है।

LIVE TV