BJP candidate list: भाजपा ने जारी की एक और उम्मीदवारों की सूची, देखें किसका नाम है शामिल
(गौरव मिश्रा )
यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने एक और अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 91 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसमें से अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं आजमगढ़ से अखिलेश मिश्रा गुड्डू को उम्मीदवार बनाया गया है। आइए जानते है भाजपा ने किसे कहाँ से उम्मीदवार घोषित किया है।
उम्मीदवारों की लिस्ट को देखा जाए तो वर्तमान विधायकों पर भाजपा ने फिर से भरोसा जताया है। अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता, गोसाईगंज से आरती तिवारी, बीकापुर से अमित सिंह, रुदौली से रामचंद्र यादव और मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया गया है.
यूपी में चुनाव का पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश में मतदान सात चरणों मे होना है। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य के 55 सीटों पर मतदान होगा। राज्य में तीसरे चरण में 59 सीटों पर मतदान होगा। 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर मतदान होगा। 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर मतदान होगा। तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होना है। यहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।