UP Election: केशव मौर्य का विपक्ष पर हमला, कहा- कोरोना का टीका और माथे का टीका नहीं लगाना चाहते अखिलेश
(गौरव मिश्रा)
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में राजनीतिक पार्टियों के बीच होने वाली जुबानी जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर अपने ट्वीट के जरिये निशाना साधा है। शनिनार को केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विट करके कहा कि अखिलेश यादव आपको न कोरोना का टीका पसंद है, न माथे का टीका पसंद है!
वहीं अपने दूसरे ट्वीट के माध्यम से सहारनपुर में मारे गए पत्रकार के मौत कनेक्शन को समाजवादी पार्टी से जोड़ दिया है। केशव मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा कि , ‘अखिलेश यादव जी सहारनपुर के पत्रकार सुधीर सैनी जिनकी हत्या सपा के गुंडों- फरमान, मन्नाम और जहांगीर ने की है. हत्यारों को लेकर चुप्पी क्यों साध रखी है. अभी तो पहले चरण का मतदान भी नहीं हुआ. आपके गुंडों ने ट्रेलर दिखाना शुरू कर दिया. भाजपा सुधीर सैनी के परिवार के साथ है.’