मेरठ : नियुक्ति के लिए घुस मांगना पड़ा महंगा, CM के पास पहुंची शिकायत, प्रिंसिपल समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

(कोमल)

यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर देखने को मिला बताया जा रहा है कि, मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में हिंदी की प्रवक्ता अपनी नौकरी के लिए 3 महीने से परेशान घूम रही थी । लेकिन स्कूल प्रबंधक और प्रधानाचार्या लिपिका शिक्षिका को अपने 3 महीने की सैलरी स्कूल को दान करने का दवाब बना रहे थे जिसके बाद शिक्षिका ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे मामले की शिकायत की और मुख्यमंत्री ने कार्यालय से मेरठ कमिश्नक को फोन कर शिक्षिका को कुछ ही घंटों में कार्यभार दिलाया

आपको बता दे कि, मामला लालकुर्ती स्थित भागीरथी इंटर कॉलेज का है। इंस्पेक्टर लालकुर्ती अतर सिंह के मुताबिक, संगीता सोलंकी हिंदी प्रवक्ता हैं और माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग प्रयागराज ने उनको भागीरथी इंटर कॉलेज आवंटित किया था। कॉलेज प्रशासन संगीता की नियुक्ति करने को तैयार नहीं था। आरोप है कि नियुक्ति के एवज में कॉलेज प्रबंधन डेढ़ लाख रुपये की डिमांड कर रहा था, जिसको लेकर संगीता को बार-बार नियुक्ति की तारीख बढ़ाने की बात कहकर टरका दिया जाता था। संगीता ने मुख्यमंत्री कार्यालय में फोन करके अपनी पीड़ा बताई और कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की।

इस मामले की मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जानकारी दी गई। इसके बाद अधिकारी हरकत में आए। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने उन्हें आईजी मेरठ रेंज के पास भेजा और आईजी ने एसएसपी के पास। मंगलवार को संगीता एसएसपी के पास पहुंचीं और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत की। एसएसपी ने कॉलेज प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज करा दिया। 

इंटर कॉलेज प्रबंधन में मची खलबली 


रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन में खलबली मच गई और उन्होंनेे संगीता को कॉल करके बुलाया और तुरंत नियुक्ति कराई। संगीता ने नियुक्ति मिलने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि उन्हें नियुक्ति मिल गई है, अब उन्हें कुछ नहीं कहना। वह खुश हैं। 

कौन है संगीता सोलंकी 


बुलंदशहर की रहने वाली संगीता सोलंकी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित प्रवक्ता पद हिंदी 2021 की लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा पास की थी। परीक्षा के बाद आयोग ने संगीता सोलंकी को मेरठ के भागीरथी आर्य कन्या इंटर कॉलेज आवंटित कर दिया था। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उसे इंटर कॉलेज प्रबंधन द्वारा कार्यभार नहीं सौंपा जा रहा था । 

LIVE TV