Uttar Pradesh: सीएम योगी खुद संभालेंगे विदेशी निवेश की कमान, इन देशों के शहरों में करेंगे रोड शो

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के विकास के लिए योगी सरकार गंभीर है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में पूंजी निवेश लाने के लिए अब खुद अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों से मिलने विदेश जाएंगे। लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए सीएम योगी और मंत्रिमंडल के सदस्य दूसरे देशों के दौरे करेंगे। नवंबर में मुख्यमंत्री रूस, अमेरिका, थाईलैंड व मारीशस की यात्रा पर जाएंगे।

(Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुखों को अगले साल फरवरी में लखनऊ में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्योता देंगे। साथ ही बताएंगे कि तेजी से आगे बढ़ते भारत का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश निवेश का बेहतरीन गंतव्य बनता जा रहा है।

इस समिट को कामयाब बनाने के लिए योगी सरकार ने पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। विदेशों में सीएम का यह रोड शो न्यूयार्क से 10 नवंबर से शुरू होगा। 16 नवंबर को उनका बैंकाक (थाईलैंड) जाने का कार्यक्रम है।

बता दें कि (UP) उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर (10 खबर डालर) की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मुख्यमंत्री दुनियाभर से राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित कर यूपी में दस लाख करोड़ रुपये का निवेश लाने का लक्ष्य रखा है। इस समिट के माध्यम से निवेश के भारी-भरकम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 19 देशों से निवेशकों को यहां आमंत्रित करने की तैयारी है। सीएम के इस रोड शो में बाद में जरूरत के हिसाब से कुछ और देश भी जुड़ सकते हैं। सीएम के साथ मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र व मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी साथ होंगे। इन रोडशो का मकसद समिट में निवेशकों को आमंत्रित करना है।

निवेश लाने के लिए बन रही है खास रणनीति
1. 9 रूट पर 19 देशों के 21 शहरों में होंगे रोड शो

Aligarh: सरकारी स्कूल में जबरन लगाई गई बच्चों को वैक्सीन, 50 की बिगड़ी तबीयत

LIVE TV