अमेरिका के विदेश मंत्री के चौंकाने वाला बयान, ‘तानाशाह’ से परमाणु खतरा बरकरार

वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने अमेरिकी सासंदो को बताया कि उत्तर कोरिया से अभी भी परमाणु खतरा बना हुआ है। हालांकि पोम्पियो ने डोनाल्ड ट्रंप के उस ट्वीट का बचाव किया, जिसमें प्योंगयांग को खतरा नहीं बताया गया था।

उत्तर कोरिया

पोम्पियो ने बुधवार को कहा, “मैं ट्रंप की धारणा को लेकर आश्वस्त हूं कि खतरे कम हुआ है।”

‘सीएनएन’ ने पोम्पियो के हवाले से बताया, “मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई संदेह है। हमने तनाव के स्तर को कम किया है।”

यह भी पढ़ेंः खराब मौसम ने रोकी बाबा के भक्तों की राह, बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा रुकी

पोम्पियो ने यह भी पुष्टि की कि उत्तर कोरिया को कोरियाई युद्ध के दौरान देश में मारे गए अमेरिकी सैनिक के अवशेषों को वापस करना है।

बता दें कि हाल ही में उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  की सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद से माना जा रहा था दोनों देशों के बीच संम्बन्धों में सुधार में यह बड़ा कदम माना जा रहा था।

LIVE TV