अमेरिका ओपन : प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुई शारापोवा

अमेरिका ओपनन्यूयॉर्क। मारिया शारापोवा का अमेरिका ओपन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का सफर प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के साथ समाप्त हो गया। महिला एकल वर्ग के चौथे दौर में अनास्तासीजा सेवास्तोवा ने शारापोवा को मात दी।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, प्री-क्वार्टर फाइनल में लातविया की सेवास्तोवा ने शारापोवा को 5-7, 6-4, 6-2 से मात देकर बाहर कर दिया। सेवास्तोवा का सामना अब क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस से होगा।

शारापोवा ने 15 साल के प्रतिबंध के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। उन्हें इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला था। इस साल प्रतिबंध के बाद अप्रैल में टेनिस कोर्ट पर वापसी करने वाली शारापोवा को विश्व रैंकिंग में 146वां स्थान प्राप्त हुआ था।

बॉलीवुड स्टार्स ने दी सोशल मीडिया पर ओणम की बधाई

टेरर फंडिंग केस : NIA ने कश्मीर बार एसो. प्रेसीडेंट अब्दुल क़यूम को किया समन

LIVE TV