‘अमेरिका के रूस विरोधी प्रतिबंधों को हम निराशाजनक मानते हैं’
मॉस्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए गए प्रतिबंध निराधार हैं और इसका मॉस्को की विदेश नीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जानकारी के अनुसार, लावरोव ने रविवार को एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा, “हम मानते हैं यह प्रतिबंध निराधार हैं और इनके जरिए रूस की ईमानदार, खुली और रचनात्मक नीति को बदला नहीं जा सकता।”
अमेरिकी कामबंदी : पार्टियों के बीच खर्च संबंधी विधेयक पर सहमति के प्रयास
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन दो रिपोर्ट जारी करने वाला है जोकि उच्च रूसी पदाधिकारियों की पृष्ठभूमि और मॉस्को पर लगाए जाने वाले नई अर्थिक प्रतिबंधों से संबंधित है। लावरोव ने बयान इसी संदर्भ में दिया है।
विदेश मंत्री ने कहा कि रूस की विदेश नीति देश के राष्ट्रीय हितों पर आधारित है और विदेशी दबाव का इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
लावरोव ने कहा, “हमारे पास सबसे अच्छा प्रमाण यह है कि हमारी विदेश नीति को समाज में व्यापक समर्थन प्राप्त है और हमारे विशिष्ट वर्ग एवं कुछ कंपनियों पर दबाव डालकर हमारी विदेश नीति को बदलने का प्रयास निराधार है।”
10 दिन पहले मरी महिला ने दिया बच्चे को जन्म
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त 2017 में रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों पर हस्ताक्षर किए थे। इससे पहले पारित विधयकों के विपरीत नए कानून अमेरिकी सांसदों को यह शक्ति देते हैं कि अगर ट्रंप प्रतिबंधों को एकतरफा हटाने की कोशिश करते है तो सांसद उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं।
देखें वीडियो :-
https://youtu.be/gYbLmaoTaiE