#BirthdaySpecial :1 ब्‍लॉकबस्‍टर और चंद हिट के बावजूद बॉलीवुड में सुपरहिट है उर्मिला का नाम

मुंबई। उर्मिला मातोंडकर 90 के दशक का जाना माना नाम थीं। आज भी उनका नाम की चके कुछ खास कम नहीं हुई है। उनके नाम का जिक्र होते ही लोग उस समय में खो जाते हैं जब उर्मिला अपनी फिल्म और डांस नम्‍बर से जादू चलाया करती थीं। आज उर्मिला मातोंडकर का जन्‍मदिन है।

उर्मिला मातोंडकर

1977 में बतौर चाइल्‍ड अर्टिस्‍ट बॉलीवुड में आने वाली उर्मिला आज 44 साल की हो गई हैं। उर्मिला का जन्‍म 4 फरवरी 1974 को मुंबई में हुआ था। उनके करियर की बात की जाए तो बता दें, अपने पूरे बॉलीवुड करियर में उर्मिला ने भले ही बहुत ज्‍यादा हिट फिल्में नहीं दी लेकिन जितनी भी फिल्‍में रहीं दर्शकों को आज भी याद जरूर हैं।

यही वजह है उर्मिला का नाम आज भी 90 के दशक की सुपरहिट एक्‍ट्रेस में से एक है। सन्1977 में फिल्‍म ‘कर्म’, 1980 में ‘कलयुग’ और 1983 की ‘मासूम’ में उर्मिला चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट के तौर रप  नजर आई थीं। फिल्म मासूम का गाना ‘लकड़ी की काठी’ आज भी बच्‍चों का पसंदीदा गाना है।

इसके बाद उर्मिला ने 1991 में फिल्म ‘नरसिम्हा’ से बतौर लीड एक्‍ट्रेस बॉलीवुड में एंट्री मारी। यहां से उर्मिला के करियर का नया सफर शुरू हुआ। उसके बाद उन्‍होंने पर्दे पर कई तरह के रोल अदा किए। बोल्‍ड से लेकर सीधे-सादे, भूत से लेकर नगेटिव किरदार उर्मिला ने सबकुछ ट्राई किया।

यह भी पढ़ें: कल लॉन्च होगा अक्षय की गोल्‍ड का टीजर, बर्थडे पर दिखी थी झलक

वैसे तो उर्मिला ने कई फिल्में की लेकिन के एक ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म उनके नाम दर्ज हो पाई। साल 1995 में आई ‘रंगीला’ उनके करियर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई। उसके बाद 1997 की जुदाई सुपरहिट साबित हुई। लेकिन इसके उन्‍हें लगातार तीन फ्लॉप की मार झेलनी पड़ी और फिर ‘सत्‍या’ जैसी हिट उनके नाम हुई।

यह भी पढ़ें: बीमारी की चपेट में आईं लेडी गागा, बीच ने रुका वर्ल्ड टूर

उर्मिला का करियर काफी उतार चढ़ाव से भरपूर रहा। वह अपने करियर में स्‍टेबल नहीं रह पाईं। फिल्‍मों के अलावा उर्मिला का एक आइटम नम्‍बर भी काफी हिट हुआ था। फिल्म चाइना गेट में उनका डांस नम्बर ‘छम्‍मा-छम्‍मा’ काफी फेमस हुआ था।

वह साल 2016 में अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी के अटूट बंधन में बंध गई थीं।

 

LIVE TV