दशहरा पर फिल्म हस्तियों का आग्रह, महिलाओं का सम्मान करें  

मुंबई| भारत में यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई और ‘मी टू मूवमेंट’ के बीच बॉलीवुड शख्सियतों ने दशहरा के पावन अवसर पर लोगों से न केवल बुराई पर अच्छाई को चुनने बल्कि महिलाओं का सम्मान करने का आग्रह किया है जिनकी वह हकदार हैं।

amitabh-bachcha

अमिताभ बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित नेने ने भी गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा किए।

अमिताभ ने ट्वीट किया, “दशहरा की बधाई। अच्छाई हमेशा बुराई पर जीतती है। मैं हर किसी की शांति के लिए कामना करता हूं।”

अभिनेत्री सोनी राजदान ने लिखा, “अगर हम महिलाओं का सम्मान नहीं कर सकते तो हमें दुर्गा की पूजा बंद कर देनी चाहिए।”

amitabh-bachchan-and-other-celebs-wishing-happy-dussehra-to-fans_
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, “दशहरा का शुभ अवसर आपके जीवन में आपके परिवार में खुशी, प्रेम, शांति और समृद्धि लाए। आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।”

सोफी चौधरी ने लिखा, “‘हैशटैग मी टू मूवमेंट’, महिलाओं ने समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है।”

अक्षय कुमार ने कहा, “यह त्योहार आपको हर तरह से सफलता प्रदान करे और आपको खुशी और समृद्धि मिले।”

ये भी पढ़ें:-दशहरे की धूम और नवरात्रि के सादे भोजन के बाद इस डिश का घर पर ही उठाएं लुफ्त

माधुरी ने लिखा, “बुराई पर अच्छाई की जीत हो, आज और हमेशा।”

अनिल कपूर ने लिखा, “आज सभी बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मना रहे हैं।”

जूही चावला ने लिखा, “यह दशहरा चलो अपनी बुराइयों पर जीत हासिल करने का प्रण करते हैं।”

LIVE TV