UP में ब्लाक प्रमुख चुनाव की तरीख का ऐलान, जानें कब कैसे होगा चुनाव

उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव की तरीख का ऐलान कर दिया गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक, 8 जुलाई को नामांकन होंगे। जबकि 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी। कार्यक्रम के मुताबिक, 8 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल होंगे। उसी दिन दोपहर तीन बजे से कार्य की समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच भी होगी। वहीं 9 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारी वापस लेने का समय निर्धारित किया गया है।

Up Block Pramukh Chunav 2021 Date Declares - ब्लॉक प्रमुख चुनाव: आठ जुलाई  को नामांकन, 10 को होगा मतदान, जानें आगरा में आरक्षण की स्थिति - Amar Ujala  Hindi News Live

जबकि 10 जुलाई सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। जिसकी मतगणना भी 10 जुलाई को ही हो जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 826 क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) हैं। राज्य के 75 जिलों के 825 क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख पदों के चुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। लेकिन, गोंडा जिले के मुजहना में चुनाव नहीं होगा।

आयोग के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पांच जुलाई को ही चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर देंगे। प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच आठ जुलाई को होगी। नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी। 10 जुलाई को मतदान व मतगणना के लिए तय किया गया है।

LIVE TV