UP Weather Update : यूपी में अलगे हफ्ते से बदल सकता है मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार\

सावन के आते ही उत्तर प्रदेश में मॉनसून मेहरबान होता नज़र आ रहा है। प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने के बाद कई जिलों में दो दिनों तक तेज़ बारिश के आसार जताए जा रहे है। मौसम विभाग की माने तो मॉनसून एक्टिव होने के बाद राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के 42 जिलों में आने वाले हफ्ते में भारी बारिश के आसार हैं। IMD ने 30 से 1 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान है। चिपचिपी गर्मी और भीषण उमस से बेहाल मध्य और पूर्वी यूपी के लोगों को जल्द राहत मिलसकती है। लखनऊ समेत 42 जिलों में रविवार से माध्यम से भारी वर्षा का पूर्वानुमान हैं।

इन ज़िलों में भारी बारिश की संभावना

बाँदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, एस आर नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, फरूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में.

LIVE TV