
(कोमल)
आगरा: ताज नगरी में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. सुस्त पुलिसिंग की वजह से बदमाश बेखौफ होकर दिनदहाड़े लूट जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. थाना शाहगंज इलाके के एक घर में घुसकर तीन बदमाशों ने तमंचे की बट्ट से महिला को घायल कर दिया और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल पूरा मामला थाना शाहगंज इलाके की बृज विहार कॉलोनी का है, जहां 12 अप्रैल दोपहर 2:30 बजे बीएसएफ जवान उर्वेश की पत्नी रेखा अपनी बेटी अवनी को स्कूल से वापस लाकर घर में एंटर कर रही थी. तभी बाहर टहल रहे तीन बदमाशों ने घर में घुसकर अचानक उन पर हमला बोल दिया. तीनों बदमाश रेखा और उनके बच्चों को घर के अंदर धकेलने लगे. तभी मौका पाकर रेखा की 8 वर्षीय बेटी अवनी घर से बाहर लोगों से मदद मांगने भाग निकली।
झाड़ियों में छिप गई बच्ची
बच्ची को घर से बाहर भागता देख बदमाशों के हाथ पैर फूल गए. एक बदमाश बच्ची के पीछे भागा, लेकिन अवनी झाड़ियों में छिप गई. इधर गुस्साए बदमाशों ने रेखा के सिर पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक तमंचे की बट से कई वार किए, जिसमें रेखा बुरी तरह घायल हो गई. 8 साल की बहादुर बेटी अवनी की सूझबूझ से शातिर बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके ।
हालांकि पुलिस ने पूरे घटनाक्रम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दी हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की धारा 394 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के रडार पर तीनों बदमाश हैं. पुलिस की स्पेशल टीम में बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।