UP School Reopen: आज से चालू होंगी 6 से 8 तक की कक्षाएं, जनिए किन नियमों का करना होगा पालन

उत्तर प्रदेश में उच्च प्राथमिक स्तर के सरकारी व निजी स्कूलों की 6 से लेकर 8 तक कक्षाओं का आज यानी बुधवार से संचालन किया जाना है। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूलों को बीते साल से ही बंद कर दिया गया था लेकिन आज से उत्तर प्रदेश की सभी स्कूलों में बच्चों को ऑफलाइन पढ़ाया जाएगा। बता दें कि स्कूलों में बच्चों को बुलाने से पहले सभी सुरक्षा के इंतजामात किए जा चुके हैं। भीड़ को कम करने के लिए फिलहाल 50 प्रतिशत बच्चों को एक पाली में बैठने की अनुमति दी गई है। वहीं हफ्ते में केवल दो-दो दिन ही स्कूलों को खोला जाएगा। जिसका मतलब एक विद्यार्थी को हफ्ते में एक दिन ही विद्यालय आना होगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कक्षा 7 के विद्यार्थियों की कक्षाएं मंगलवार व शुक्रवार को और कक्षा 8 के विद्यार्थियों की कक्षाएं बुधवार व शनिवार को लगेंगी। स्कूल खुलने के पहले दिन 8वीं कक्षा के छात्रों को बुलाया गया है। यदि बात करें बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की तो उनकी ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देषशों का सख्ती के साथ पालन करना अनिवार्य है। पहले से कई नियमों में बदलाव किया गया है। जैसे कि अब प्रर्थना कक्षाओं में ही की जाएगी और किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिताएं आदि नहीं होंगी।

LIVE TV