UP Mission Shakti 3.0: डेढ़ लाख पुलिस भर्ती में 20 फीसद पद महिलाओं के लिए

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में महिला व बेटियों के लिए मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत की। सीएम योगी ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा नरेंद्र मोदी सरकार में वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ इस मिशन का आगाज किया।

Image

यूपी मिशन शक्ति 3.0 कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो अपने उस कार्यकाल के दौरान उनको जितने तोहफ़े मिले उन्होंने पीएम बनने के बाद उसकी निलामी की और उससे जो धन अर्जित हुआ उसको गुजरात में कन्या शिक्षा के लिए दान किया।

सीएम योगी ने कहा कि लखनऊ में मिशन शक्ति के तृतीय चरण का कार्यक्रम का शुभारंभ हो रहा है। आज़ादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम के अवसर पर मिशन शक्ति के प्रथम और द्वितीय चरण में जिन 75 बहनों ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया उनको राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सम्मानित किया है। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 75 जनपदों के सभी ज़िला मुख्यालयों में भी आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम के तुरंत बाद वहां पर भी हर जनपद की 75 ऐसी नारी शक्ति के सम्मान का कार्यक्रम प्रत्येक जनपद में आयोजित होगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा को लेकर इससे पहले के वातावरण से हर व्यक्ति परिचित है। महिलाओं में असुरक्षा के इसी भाव को दूर करने के लिए मिशन शक्ति को सरकार ने आगे बढ़ाया है। इसका पहला चरण बीते वर्ष शारदीय नवरात्र में शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए कई कदम उठाए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में बटने वाला पोषाहार महिला स्वयं सहायता समूह बनाएंगी व वितरित करेंगी। प्रदेश में डेढ़ लाख पुलिस भर्ती में 20 फीसद पद महिलाओं के लिए हैं।

LIVE TV