
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार कम होने के बाद योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण नियंत्रण में आने के बाद योगी सरकार कहा है कि अब वैवाहिक समारोह में 100 लोगों शामिल हो सकेंगे। पहले ये संख्या 50 लोगों की थी। सरकार के नए आदेश में कहा गया है कि अब शादी तथा अन्य मांगलिक कार्य के समारोह के लिए अधिकतम व्यक्तियों की संख्या 100 कर दी गई है। बता दें कि बारात निकालने, बैंड और डीजे आदि पर कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है।

आदेश के मुताबिक, किसी भी बंद स्थान जैसे हॉल में समारोह के दौरान अधिकतम 100 व्यक्ति मौजूद हो सकेंगे। हालांकि, इस दौरान फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर एवं हैंडवॉश की व्यवस्था अनिवार्य होगी। इसके साथ-साथ खुले स्थान जैसे मैदान आदि पर कुल क्षेत्रफल के 40 प्रतिशत से कम क्षमता तक ही लोगों के एकत्र होने की अनुमति होगी।
