UP Lockdown: यूपी में कोरोना कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला

UP Lockdown: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही हैं। ऐसे में सरकार अब धीरे-धीरे ढील दे रही हैं। अब स्थिति को देखते हुए यूपी सरकार ने बाजारों व दुकानों के रात 11 बजे तक खुलने की अनुमति दी है। । वहीं, रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

preparation for unlock in UP Yogi sarkar may be decided today will continue  or get exemption in corona curfew lockdown 31 may 1 june - क्या यूपी में  अनलॉक की तैयारी: योगी

कहा गया है कि कई राज्यों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। लोग अनावश्यक सड़कों पर न घूमें। कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री योगी टीम-9 के साथ मंगलवार को प्रदेश में कोविड की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप टीकाकरण के लिए अर्ह लोगों में से 45 फीसदी प्रदेशवासियों ने टीके की पहली खुराक प्राप्त कर ली है। विगत दिवस प्रदेश ने दो नए रिकॉर्ड बनाये।

बता दें कि यूपी में पहले रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू लगता था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। गौरतलब है कि यूपी सरकार ने बीते महीने रविवार को लॉकडाउन(UP Lockdown) खत्म करने का ऐलान किया था। जिसके तहत अब यूपी में बाजार सामान्य रूप से खुल रहे हैं। उससे पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा दिया गया था।

वहीं बीते 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीकाकवर प्राप्त किया। यह किसी भी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 8 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। इस प्रक्रिया को और तेज किए जाने की आवश्यकता है। टीके की उपलब्धता के लिए भारत सरकार से सतत संपर्क बनाए रखा जाए।

LIVE TV