
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मस्थल के 10 वर्ग किमी क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है। साथ ही आदेश जारी किया है कि तीर्थ स्थल क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री में पाबंदी होगी। सीएम योगी ने यह फैसला मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए लिया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे थे। जहां उन्होंने श्रीकृष्ण के दर्शन कर सभा को संबोधित किया था। इसी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने ऐलान किया था कि मथुरा में पूरी तरफ से मांस और शराब की बिक्री पर रोक होगी। इसी के साथ ही सीएम योगी ने कहा था कि इससे प्रभावित लोग दुग्ध का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
दरअसल, मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित किए जाने की मांग काफी समय से उठ रही थी। इसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने मथुरा-वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्म स्थल को केंद्र में रखकर 10 वर्ग किमी क्षेत्र को तीर्थ स्थल घोषित किया है। इसमें नगर निगम के कुल 22 वार्ड शामिल हैं। योगी सरकार के फैसले पर ब्रज के संतों और लोगों ने खुशी जताई है।