यूपी सरकार का बड़ा फैसला-रात्रि कर्फ्यू समाप्त, कहा-त्यौहारों के समय करे प्रोटोकॉल का पालन

दूसरी लहर के दौरान पूरे भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले काफी ज्यादा सामने आए थे। दूसरी लहर में कोरोना काफी तेजी से फैला जिसमें,हर दूसरा व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो गया।

इस लहर में कम ही लोग थे, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज ली थी। सभी को डोज ना लगने के कारण कई लोगों की मौत हो गई थी। कोरोना के मामले बढ़त देख कई राज्यों में दिन और रात दोनों समय कर्फ्यू लगा दिया था। वहीं, अगर यूपी की बात करे तो, मामले को बढ़ते देख यूपी सरकार ने हफ्ते के अंतिम दो दिन कर्फ्यू लगाने के साथ, रात में भी कर्फ्यू लगाया था, जिसमें रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा रहता था, लेकिन अब रात्रि कर्फ्यू को यूपी सरकार ने हटा दिया है। मामले को कम होते देख ये फैसला लिया गया है।

इस फैसले को यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ के निर्देश के बाद लिया गया  है। अपर मुख्य सचिव गृह अविनाश कुमार अवस्थी ने ये आदेश जारी किया है। आगे कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले कम हुए है, लेकिन यह अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है, इसलिए हमे अभी सावधानियां बरतने की जरुरत है। आने वाले त्यौहार को लेकर कहा कि दिए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए त्यौहार को मनाए। 

वहीं, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एंव स्वास्थय अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले कम हुए लेकिन हम सभी को सावधानियां बरतने की जरुरत है। आगे कहा कि यूपी में मंगलवार को 1,55,731 कोरोना की जांच की गई, जिसमें कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। बता दें कि यूपी में अब तक 8,18,05,693 कोरोना की जांच हो चुकी है। वैक्सीनेशन के बारे में कहा कि प्रदेश में हर दिन 7,58,386 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा रही है। कल तक पूरे यूपी में 9,35,95,314 पहली डोज लगाई गई है तो, दूसरी डोज में 2,72,88,718 लोगों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा किया गया है। कल तक प्रदेश में 12 करोड़ 8 लाख 84032 डोज लगाई जा चुकी है।

LIVE TV