सरकार छात्रों को 3 लाख रुपए तक का दे रही एजुकेशन लोन, जल्द करें अप्लाई

( माही )

महंगी होती शिक्षा के इस दौर में एजुकेशन लोन एक बहुत बड़ा सहारा है। जिन लोगों के पास बच्चों की उच्च पढ़ाई के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, उनके लिए बच्चों की पढ़ाई जारी रखने का एजुकेशन लोन अच्छा विकल्प है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से अल्पसंख्यक समाज को बेहतर और शिक्षित बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र और छात्राएं ही केवल इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

3 लाख रुपए तक का दिया जाएगा एजुकेशन लोन

इस योजना के तहत छात्रों को 3 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना के तहत एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए छात्र 15 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। छात्र अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में जाकर लोन के लिए ऑफलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते हैं। परंतु इस योजना में उत्तर प्रदेश राज्य के अल्पसंख्यक समुदाय का मूल निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

लोन के लिए जरूरी योग्यता

  1. लोन के लिए आवेदन करने वाला छात्र भारत का विद्यार्थी होना चाहिए.
  2. उसे भारत व विदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश की अनुमति होनी चाहिए.
  3. आवेदक यूजी व पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम का छात्र होना चाहिए.
  4. आवेदक का यूजीसी, एआईसीटीआई व सरकार से संबंधित विश्वविद्यालय या कॉलेज में सुरक्षित प्रवेश होना अनिवार्य है।

18 से 35 के उम्र वाले ही कर सकते हैं आवेदन

इस योजना के लिए आवेदन करने वाले छात्र की अधिकतम आयु सीमा 18 साल से 35 साल के बीच होना चाहिए। साथ ही इस योजना का लाभ केवल वही छात्र उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 98 हजार रुपए और शहरी क्षेत्र में 1 लाख 20 हजार रुपए से अधिक ना हो।

LIVE TV