कल पेश होगा यूपी का बजट, क्या कुछ है योगी सरकार के बजट में किन बातों पर होगा खास फोकस?

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है, एसे में सरकार की तरफ से इसको लेकर तैयारियां की जा रही हैं, आपको बता दें कि, विधानसभा को पेपर लेस कर दिया गया है, वहीं, कल उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 6 लाख करोड़ का बजट पेश करेगी।

दूसरी तरफ कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी यह आरोप लगा रही है कि, योगी सरकार जनता से जुड़े मुद्दों से ध्यान भटकाती है और रोजगार पर बात नहीं करती, नौजवान पर बात नहीं करती, जबकि सरकार का कहना है कि जो बजट होगा वह जन भावनाओं वाला बजट होगा।

काशी-अयोध्या-मथुरा का होगा विकास


26 तारीख को पेश होगा यूपी सरकार का बड़ा बजट. जानकारी के मुताबिक, यह बजट 6 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा । वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि यह बजट इंफ्रास्ट्रक्चर वाला होगा और काशी-अयोध्या-मथुरा के विकास वाला होगा।

“यूपी का होगा चौतरफा विकास”

वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि यह बजट उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास करेगा और इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और सड़क पर निवेश के बड़े पैमाने हैं । वहीं, यह भी बताया गया कि यह महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण वाला बजट होगा ।

पिछले वाले से और बड़ा होगा यह बजट


आपको बताते चले कि, यह बजट पिछले बजट से 12% से 15% ज्यादा होगा, पिछले कार्यकाल में अनुपूरक बजट मिलाकर लगभग 6 लाख करोड़ के आसपास बजट पहुंच गया था. हालांकि, विपक्ष पहले से ही इसको लेकर सवाल खड़ा कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि यह बजट विकास वाला नहीं होगा. इसको लेकर सपा और कांग्रेस समेत सभी दल हमला बोल रहे हैं।

बजट को लेकर खड़े किए सवाल


वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का कहना है कि सरकार रोजगार की, विकास की बात नहीं करती । वह ध्यान भटका रही है. इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीक जमाई ने कहा कि बीजेपी का बजट कभी भी जनता से जुड़ा नहीं होता है । बीजेपी का अपना एजेंडा है ।

LIVE TV