CM Yogi ने Rahul और Priyanka पर निशाना साधते हुए कही ये बात

(गौरव मिश्रा)

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य में प्रचार प्रसार का दौर जारी हो चुका है। सभी राजनीतिक दल एक- दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। रविवार को बुलंदशहर दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी में कांग्रेस प्रभारी और महासचिव प्रियंका गांधी पर भी जमकर हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि जब भारत में कोरोना जैसी आपदा आती है तो इनको इटली में बैठी नानी याद आती है।

जब भी भारत में आपदा आयी तब तब राहुल- प्रियंका इटली चले गए- योगी

बुलंदशहर में मतदाता संवाद कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा, ‘’तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला. लोग आशंकित थे कि क्या होगा. हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है, बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी.’’ उन्होंने कहा कि जब जब भारत में आपदा आई, तब तब राहुल-प्रियंका इटली में ही पाए गए।

सीएम योगी ने अपने मतदाता संवाद कार्यक्रम में सपा पर भी निशाना साधा –

योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, ‘’पहले की सरकारों के लिए सैफई परिवार का विकास ही सबकुछ था. वो इससे बाहर नहीं निकल सकते थे. बहन जी के लिए भी भतीजे का ही विकास सबकुछ था।’’ उन्होंने कहा, ‘’पिछली सरकारें अपराध के लिए तमंचा बनवाती थी और विकास तो पिछली सरकार के एजेंडा में था ही नही।’’

सीएम योगी ने बुलंदशहर मे स्थापित सेठ सूरजमल जठिया राजकीय कोविड अस्पताल के कोविड प्रबंधन का निरीक्षण किया। इस दौरान योगी ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश आज शाम तक वैक्सीन की 26 करोड़ डोज़ देने वाला देश का पहला राज्य होगा। “

LIVE TV