UP Chunav 2022: कांग्रेस की हालत है खस्ता, वोट देकर न खराब करें अपना वोट : मायावती

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। सभी पार्टियों में उत्साह देखा जा रहा है। हालांकि इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी विपक्षियों के निशाने पर आ गई है। प्रियंका गांधी ने हालही में कहा था कि वह उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की ओर से सीएम का फेस हैं। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंयरव्यू में अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद वह विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई हैं। भाजपा के बाद अब बसपा चीफ ने प्रियंका पर हमला बोला है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि, “यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज़्यादा ख़स्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।”

अपने अगले ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा कि,”यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।”

LIVE TV