UP Election 2022: पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक समेत इन दिग्गज नेताओं ने कहा पार्टी को अलविदा, BJP की ली सदस्यता
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खेमों में नेताओं के दलबदल का दौर जारी है। कहीं टिकट न मिलने से नाराजगी तो कहीं किसी अन्य कारण से नेता लगातार दलबदल कर रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी और अन्य दलों से किनारा कर कई नेताओं ने आज गुरुवार 27 जनवरी 2022 को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है।
यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की मौजूदगी में इन नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। जिन नेताओं ने आज भाजपा की सदस्यता ली उसमें समाजवादी पार्टी से 3 बार विधायक शरद वीर सिंह, पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा और पूर्व सांसद राकेश सचान का नाम शामिल है।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए शिवाकांत ओझा 4 बार विधायक रहे हैं। इसी के साथ वह स्व. कल्याण सिंह की सरकार में मंत्री रहे और अखिलेश यादव की सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं। इसके अलावा पूर्व सांसद और विधायक रहे राकेश सचाने भी पार्टी से किनारा करते हुए भाजपा में शामिल हुए। राकेश सचान पूर्व सांसद व विधायक भी रह चुके हैं। वहीं टिकट कटने से नाराज सपा नेता और विधायक शरदवीर सिंह भी भाजपा में शामिल हुए हैं।