UP Election 2022: अखिलेश यादव का CM योगी तंज, बोले- मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कई नेता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हुए। सपा ने शुक्रवार को लखनऊ में वर्चुअल रैली का आयोजन किया। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, भगवती सागर, विनय शाक्य, रोशन लाल वर्मा, मुकेश वर्मा, बृजेश कुमार प्रजापति सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, मुझे लगता है कि सरकार के लोगों को पहले ही पता लग गया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य और धर्म सिंह सैनी के साथ बड़ी संख्या में लोग आ रहे होंगे इसलिए हमारे मुख्यमंत्री पहले ही गोरखपुर चले गए। हालांकि उनकी 11 मार्च की किसी ने टिकट बुक कर रखी है।
वहीं, इस दौरान मौर्य ने कहा जिसका मैं साथ छोड़ता हूं, उसका कहीं अता-पता नहीं रहता है. हमारी बहन जी ( पूर्व सीएम मायावती) इसका मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब बसपा में था, वह नंबर 1 थी। बीजेपी नंबर 3 पर थी। मैं बीजेपी में गया तो वह नंबर 1 पर चली गई। मौर्य ने कहा कि 10 मार्च को जब परिणाम आएंगे तो भाजपा फिर से साल 2017 के पुराने आंकड़े पर पहुंच जाएंगी. सपा नेता ने कहा कि अब प्रदेश को बीजेपी के शोषण से मुक्त करने का समय आ गया है।