छोटा राजन का शार्प शूटर खान मुबारक कैसे बना खूंखार,जानें अपराध में कब रखा कदम ?

( रितिक भारती )

साल 2006 में काला घोड़ा हत्याकांड के बाद खूंखार अपराधी खान मुबारक का नाम सुर्खियो में सामने आया था ।खूंखार गैंगस्टर खान मुबारक छोटा राजन का शार्प शूटर हुआ करता था। उत्तर प्रदेश में अपराधीयों और बाहुबली बहुत आये, जिसमें मुख्तार अंसारी, ,बृजेश सिंह और अतीक अहमद माफिया मुन्ना बजरंगी बहुत चर्चित सुने को मिला । वही अपराधो के साथ खूंखार खान मुबारक एक ऐसा गैंगस्टर रहा जो इलाहाबाद के छोटे बड़े शहरो के आसपास इलाकों में खूब दहशत फैलाई और खौफ का इलाका कुछ इस तरह बढ़ाया की हाथ अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तक जा पहुंचा।


खान मुबारक के अपराधो के इतिहास के पीछे उसके बड़े भाई बहुत मायने रहता है। मुबारक का बड़ा भाई जफर सुपारी अंडरवर्ल्ड का नामी बदमाश रहा। खान मुबारक की पैदाइश अंबेडकर नगर जिले के हसवर थाना क्षेत्र के गांव हरसम्हार की है खान मुबारक के बड़े भाई जफर सुपारी 15 साल के उम्र मे ही हत्या पर अपराध की दुनिया में पहला कदम रखा था।


खान मुबारक की शुरूआती जीवन सामान्य रहा, स्कूलिंग खत्म कर के इलाहाबाद विश्वविघालय में पढाई की इसके बिच खान मुबारक का नाम जूर्म के किताबो में सामिल हो गया। बताया जाता हैं की मुबारक ने क्रिकेट मैच के दौरान अंपायर पर गोली मार दी थी। वजय था की उसने खान मुबारक को रन आउट दे दिया था। साल 2007 के कैश वैन लूटकांड में खान मुबारक पांच साल की सजा हूई जो नैनी जेल में बंद था
जब 2012 मे बाहर आया तो फिर से अंबेडकर नगर में रंगदारी-जबरन वसूली का काम शुरू कर दी वही शूटर ओसामा की हत्या में नाम सामने आया।

LIVE TV