धर्मांतरण के लिए निशाने पर हिंदू लड़कियां, ऑडियो में खुलासा

मौलाना क़लीम सिद्दीकी से जुड़े मामलों में एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। दरअसल, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) के हाथों मौलाना क़लीम सिद्दीकी और एजेंट के बीच बातचीत का एक ऑडियो लगा है। इस ऑडियो में खुलासा हुआ है कि धर्मांतरण के लिए निशाने पर हिंदू लड़कियां थीं।

Maulana Kaleem Siddiqui, one of Uttar Pradesh's prominent clerics, arrested  by ATS | Latest News India - Hindustan Times

मौलाना क़लीम सिद्दीकी और एजेंट के बीच बातचीत में हिंदू लड़कियों के धर्मांतरण को लेकर बातचीत की गई है। बातचीत में एजेंट ने कहा कि लॉकडाउन के चलते हिंदू लड़कियां नहीं मिल पा रही है। इसपर मौलाना ने कहा कि धर्मांतरण उस तरीक़े से नहीं हो पा रहा है। वायरल ऑडियो में हिंदू लड़कियों को धर्मांतरित करवाने की बात कही गई है।

जांच में पता चला है कि धर्मांतरण से पहले गैर मुस्लिमों को मौलाना ‘आपकी अमानत, आपकी सेवा में’ नाम की एक किताब देते थे। बता दें कि एटीएस की जांच में सामने आया है कि धर्मांतरण से पहले गैर मुस्लिम लोगों को किताब का पूरा पाठ पढ़ाया जाता था। बता दें कि जून, 2021 में गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला गरमाया था। जिसके बाद धर्मांतरण पर नया कानून बना। धर्मांतरण का कनेक्शन पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई जगह धार्मिक स्थलों में चल रहा है।

LIVE TV