UP By-Poll Results 2020 Live : शुरुआती रुझानों में इन सीटों पर बीजेपी को लग रहा झटका

उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) की 7 विधानसभा सीटों पर चल रही उपचुनाव की मतगणना(UP By-Poll Results 2020) में शुरुआती रुझान आना शुरु हो चुके हैं। बात सामने आ रहे शुरुआती रुझानों की करें तो 7 में से 4 सीटों पर बीजेपी(Bhartiya Janta Party) जबकि 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) ने अपनी बढ़त बना रखी है। हालांकि यह अभी मतगणना के शुरुआती रुझान हैं आगे फेरबदल संभव है। हालांकि 2 सीटों पर बढ़त के बाद समाजवादी पार्टी(SAPA) के नेता कहीं न कहीं उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

शुरुआती रुझान में यह परिणाम आ रहे सामने
बांगरमऊ उपचुनाव परिणाम(Bangarmau Election Result) की बात की जाए तो यहां ईवीएम(EVM) मशीन के वोटों की गिनती शुरु हुई है। इसमें शुरुआती रुझान में पोस्टल बैलेट में बीजेपी(BJP) की ओर से बढ़त दिख रही है। हालांकि शुरुआती कुछ देर पहले तक यहां सपा(SAPA) के सुरेश पाल(Suresh Pal) आगे चल रहे थे।

बुलंदशहर(Bulandsahar) में भी बीजेपी(BJP) की प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि बसपा(BSP) दूसरे नंबर है। बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिरोही(BJP Candidate Usha Sirohi) 560 वोट से आगे चल रही हैं। जबकि बसपा के हाजी यूनुस दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं देवरिया उपचुनाव(Deoria Election Result) की मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं।

जौनपुर की मल्हनी उपचुनाव के परिणाम के शुरुआती रुझान में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लकी यादव फिलहाल आगे चल रहे हैं। जबकि यहां दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह और तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनोज सिंह हैं।

LIVE TV